गुरुवार, 21 मई 2009

प्राइम टाइम एंकर

उसे
कुछ मालूम नहीं
देश दुनिया का ज्ञान नहीं,
खूबसूरत
ज्यादा नहीं,
लेकिन
उसकी आंखों की अदाएं
चीखने-चिल्लाने का अंदाज़,
सो कॉल्ड, अपीलिंग आवाज़
और
हाइकमान का आशीर्वाद
है सब पर भारी।
वैसे तो कई लोग हैं
उससे कहीं ज्यादा बेहतर,
लेकिन
वही है एकमात्र
प्राइम टाइम एंकर.....

;;